गौसेवा के लिए परिवार आगे आए
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):भारत विकास परिषद हापुड़ माधव के पदाधिकारियों व सदस्य परिवारों ने रविवार को हापुड की जारोठी रोड पर स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा, रोटी,फल सब्जी आदि खिलाई औरगौशाला को 21सौ रूपए की सहयोग राशि प्रदान की।
गोसेवा उपरान्त गोपालकों को वस्त्र दिये एवं उनको प्रशाद में ताहरी खिलाई एवं शिकंजी पिलाई।संस्था के परिवार ने प्रसाद ग्रहण किया।सभी गौसेवा करने और गौ पालन को प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500