
हापुड़ में नकली पोटाश बनाकर सब्सिडी वाले कट्टे में हो रहा था सप्लाई
हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित तीन गोदामों पर छापामार कार्रवाई कर नकली पोटाश के धंधे का पर्दाफाश किया है। प्रधानमंत्री की फोटो छपे कट्टों में नकली पोटाश बनाकर भरा जा रहा था। सब्सिडी वाले कट्टे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील भी लिखी हुई है। अवैध धंधे में लिप्त सौदेबाजों के साथ जब कृषि विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की तो धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। वह यहां-वहां भागने लगे लेकिन कृषि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों गोदामों पर छापा मारा जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले कट्टों में भरी नकली पोटाश, खाली कट्टे, डीएपी के कट्टे बरामद किए हैं।
सौदेबाज यहां-वहां भागने को मजबूर:
तीनों गोदाम से जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने 270 भरे हुए कट्टे, 180 खाली कट्टे और 60 डीएपी के खाली कट्टे बरामद किए हैं। इसी के साथ अवैध रूप से पोटाश बनाने वाली सामग्री, मशीन, तीन ड्रम पेंट, दानेदार सामग्री, साल्ट व काफी कुछ बरामद किया है।
कोमल श्याम ट्रेडर्स का बिल भी बरामद:
टीम ने मौके से हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित चंद्रलोक कॉलोनी की फर्म कोमल श्याम ट्रेडर्स का बिल भी बरामद किया है। इसी के साथ टीम को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। कृषि विभाग की इस कार्रवाई से इस धंधे में लिप्त लोगों की कंपकंपी छूट रही है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि स्कूल के पीछे यह अवैध धंधा चल रहा था जहां पर इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी के कट्टों में अवैध रूप से पोटाश बनाकर भरी गई। पोटाश के कट्टे, सामग्री काफी कुछ बरामद किया है।
आबादी के बीच चल रहे थे तीनों गोदाम:
विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि हापुड़ की मोदीनगर रोड़ पर स्थिति एक स्कूल के पीछे रेजिडेंशियल एरिया में आबादी के बीच अवैध रूप से तीन गोदाम संचालित हो रहे हैं जहां पर घटिया सामग्री से पोटाश बनाकर सब्सिडी वाले कट्टे में भरकर सप्लाई किया जा रहा था। मौके पर छापामार कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि चौकीदारों ने तो अंदर की लाइट, पंखे भी बंद कर दिए लेकिन टीम ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए इस धंधे का पर्दाफाश कर दिया। जो कट्टे बरामद हुए हैं उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ अपील भी छपी है। भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखे इन कट्टों पर भारत एमओपी भी अंकित है। बताया जा रहा है कि सब्सिडी वाले कट्टों को बदलकर यहां नकली पोटाश वाले कट्टे अन्नदाता को दिए जा रहे थे जबकि असली सब्सिडी वाले कट्टे अवैध रूप से कहीं ओर खपाए जा रहे थे। इस काम के लिए लेबर को झाड़ी पर लेकर काम कराया जा रहा था। फिलहाल टीम ने कार्रवाई करते हुए 270 पोटाश से भरे हुए कट्टे और 180 खाली कट्टे बरामद किए हैं। यह कट्टे कहां से सप्लाई हुए, कहां यह छपे, किसे पोटाश सप्लाई की जा रही थी? इन सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
20% की छूट के साथ कैटरिंग काउंटर की करें बुकिंग: 8439122080, 8979438434
























