
अवैध रूप से बने गोदाम में बन रही थी नकली पोटाश खाद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोदीनगर रोड पर स्थित चंद्रलोक कॉलोनी में एक स्कूल के पीछे बने तीन गोदाम में पकड़े गए नकली पोटाश खाद की जांच पड़ताल में एक और नया मामला प्रकाश में आया है।
ई हापुड़ न्यूज़ की टीम द्वारा की गई जांच में यह पाया गया है कि तीनों गोदाम का एचपीडीए से कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं है और अवैध रूप से गोदाम का निर्माण किया गया है। आवासीय कॉलोनी में चोरी छिपे गोदाम बनाए गए हैं जिनका उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों में किया जा रहा है। गोदाम के निर्माण व नकली पोटाश खाद के उत्पादन में काले धन का निवेश हुआ है।
इसके अलावा मोदीनगर रोड पर कई ऐसे गोदाम बने हैं जिनमें अवैध रूप से गेहूं का भंडारण किया जाता है। साथ ही धीरखेड़ा क्षेत्र, जरोठी रोड, गढ़ रोड ऐसे इलाके हैं जहां अवैध रूप से निर्मित गोदाम की पूरी श्रृंखला खड़ी है जिनमें अवैध रूप से चीनी, तेल, तिलहन, खाद्यान्न, चावल आदि का भंडारण होता है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365




























