फर्जी नंबर प्लेट मामला: कुचेसर चौपला स्थित विवेकानंद स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढेंगी

0
113







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने स्कूली वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने के मामले में हाल ही में कार्रवाई की। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के अधिकारी तथा दो चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों बसों को कब्जे में ले लिया है। बस पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल लिखा है जो बाबूगढ़ के कुचेसर चोपला पर स्थित है। आपको बता दें कि दो स्कूल बसों का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर संचालन हो रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों बसों को रोका और जांच की। जांच करने पर पता चला कि बसों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है। बसों के नियम विरुद्ध संचालन के मामले में पुलिस ने दोनों चालकों व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि एआरटीओ विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है जो अभी तक नियम विरुद्ध बिना फिटनेस के चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बस के चालक कनिया कल्याणपुर के कटार सिंह और बुलंदशहर की बीवी नगर थाना क्षेत्र के गांव बहांपुर के मोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अचंभे की बात तो यह है कि बस पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। ऐसे में स्कूल बस की फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। ऐसे में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010