VIDEO: सोने के नकली जेवर का धंधेबाज पुलिस हत्थे चढ़ा

0
747









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  हापुड़ में सोने के नकली आभूषणों पर 22 कैरेट मुहर लगवाकर असली बताने वाले धंधेबाज को हापुड़ पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी हापुड़ की नई आबादी का जितेंद्र कुमार है।

हापुड़ का जितेंद्र कुमार गांव सरावा में आभूषणों की दुकान करता है और वह स्वयं को आभूषणों का कारोबारी बताता है। जितेंद्र सोने के नकली जेवरों को 22 कैरेट सोने के जेवर बताकर एसबीएफसी फाइनैंस कम्पनी पहुंचा और गोल्ड लोन की मांग की। फाइनैंस कम्पनी के कर्मचारियों की कड़ी निगाह में धंधेबाज जितेंद्र कुमार की पोल खुल गई और जेवर नकली साबित हो गए। कम्पनी कर्मचारियों ने जितेंद्र को पुलिस को सौंप दिया है।

बता दें कि हापुड़ में सोने के नकली जेवरों पर हालमार्क लगवाकर और उन्हें 22 कैरेट में बेचने का धंधा तेजी से पनप रहा है। हापुड़ के एक सुनार व महिला ऐसे ही एक मामले में बरेली पुलिस की हिरासत में है। श्रीनगर कालोनी का गौरव सर्राफ महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।

Our Trending Story: हापुड़: महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार सर्राफ गौरव अग्रवाल कौन है? जानें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here