VIDEO: हापुड़ में लाखों रुपए का नकली डीजल पकड़ा गया

0
1681
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर मंगलवार की रात एसडीएम दिग्विजय सिंह ने एक फैक्ट्री पर छापा मारा । बताया जा रहा है कि वैशाली कॉलोनी में अवैध रुप से चल रही फैक्ट्री में नकली डीजल और मोबिलऑयल बनाया जा रहा था। इस दौरान भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ और नामी कंपनियों के ड्रम बरामद किए गए हैं। विभाग ने 70 भरे और 150 खाली ड्रम बरामद किए हैं। वहीं विभाग ने सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं और फैक्ट्री सील करने की तैयारी की जा रही है। फैक्ट्री संचालक की तलाश की जा रही है।
प्रशासन को सूचना मिली की नियमों को ताक पर रखकर जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का स्वर्गाश्रम रोड पर अब फैक्ट्री में अवैध रुप डीजल में कैरोसीन डालकर डीजल बनाया जा रहा है। सूचना को स्टीक मानकर एसडीएम दिग्विजय सिंह, सीओ एसएन वैभव पांडेय, सप्लाई विभाग, पूर्ति विभाग, भारी पुलिस फोर्स के साथ हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित फैक्ट्री में पहुंचा जहां ताला तोड़कर पुलिस अंदर घुसी और छापामार कार्रवाई की। इस दौरान फैक्ट्री में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। विभाग का कहना है कि डीजल में कैरोसीन डालकर नकली डीजल तैयार किया जा रहा था। विभाग ने कुछ सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं। बता दें कि यह फैक्ट्री आबादी के बीच अवैध रुप से चलाई जा रही थी जहां कभी भी हादसा हो सकता था।