हापुड़ का ज्ञानलोक निवासी फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के दौरान एक युवक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर चेकिंग करने जा रहा था कि उसे पुलिस ने संदेह होने पर दबोच लिया और फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को उसकी गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुए हैं। गाड़ी पर लाल बत्ती भी लगी हुई थी। यह गाड़ी हापुड़ नंबर की है।
देहात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान शुक्रवार को पुलिस एलएन पब्लिक स्कूल चौकी क्षेत्र में भीमनगर थाना देहात मतदान केंद्र से 200 मीटर पहले चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक कार को रोका तो उसने अपना नाम अंकित गर्ग पुत्र राजकुमार गर्ग निवासी ज्ञान लोक कॉलोनी बताया। गाड़ी पर फर्जी तरीके से लाल बत्ती भी लगी हुई थी। फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर ने वर्दी पहनी हुई थी जो कि चेकिंग करने के लिए बूथ केंद्र पर जा रहा था। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से लाल बत्ती लगी गाड़ी और फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुए हैं। युवक से पूछताछ जारी है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400