श्री चंडी मंदिर चुनाव फतह करने हेतु गुटबाजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की सिद्धपीठ श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति हेतु चुनाव की घोषणा चुनाव अधिकारी व एसएसवी इंटर कालेज के प्राचार्य विजय कुमार गर्ग ने कर दी। यह चुनाव 12 जनवरी को होगा। श्री चंडी मंदिर चुनाव का किला फतह करने के लिए गुटबाजी शुरु हो गई है। गुटबाज स्वयं को मां चंडी का सच्चा सेवक बता रहे है। इसका फैसला मतदाता करेंगे
ये लड़ेंगे चुनावः
चंडी मंदिर सेवा ग्रुप ने चार पदों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। उन्होंने प्रधान पद पर संजय गुप्ता, मंत्री पद पर राजीव गर्ग, उप प्रधान पर जय प्रकाश वर्मा व ऑडिटर के पद पर गौरव सर्राफा को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरे ग्रुप ने अभी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।
चुनाव कार्यक्रमः
चुनाव अधिवारी के अनुसार 20 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रकाशन होने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। जबकि जनवरी को मतदान और मतदान समाप्ति के बाद मतगणना शुरू होगी। अगर जरूरत पड़ती है तो एसएसवी इंटर कॉलिज में मतदान और मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा।
चुनाव अधिकारी विजय कुमार गर्ग ने बताया कि श्रीचंडी मंदिर प्रबंधक समिति (रजि) का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 20 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 25 और 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण किया जाएगा। 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामाकंन पत्रों को जमा करने, 28 दिसंबर को नांमाकंन पत्रों की जांच होगी। जबकि 30 दिसंबर को सुबह 11 से 2 बजे तक नामांकन वापिस करने का समय रहेगा।
जबकि उसी दिन 3 से 5 बजे तक नाम निर्देशन का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 12 जनवरी को मतदान (यदि आवश्यक हो) सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न. कराया जाएगा। मतदान के बाद मतगणना परिणाम घोषित होने तक कराई जाएगी।
चुनाव स्थलः
नगर के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलिज में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को नामाकंन दाखिल करते समय व नामांकन वापसी के समय चुनाव अधिकारी के समक्ष उपस्थित रहना अनिवार्य है। मतदान करने के लिए मतदाताओं को पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़