हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुलंदशहर रोड पर दो कैंटरो की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि एक हेल्पर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की शिनाख्त हेल्पर यशपाल निवासी सिकंदराबाद के रूप में हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहे के सरियों से भरे एक टैंकर की भिड़ंत सामने से आ रहे एक अन्य कैंटर से हो गई. आमने-सामने हुई इस भिड़ंत में यशपाल ने दम तोड़ दिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि कैंटर के परखच्चे उड़ गए और सामान सड़क पर बिखर गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.