समाज सेवी लाला गंगा सहाय के स्मृति दिवस पर लगा नेत्र चिकित्सा कैम्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय लाला गंगासहाय के 102 वें स्मृति दिवस पर उनके परिवारजनों व नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दासुमन अर्पित किए।लाला गंगासहाय की धर्मशाला में अधौडी परिवार द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर से अनेक रोगी लाभान्वित हुए।शिविर में वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के चिकित्सकों ने रोगियों की आंखों का परीक्षण कर दवाएं दी और नेत्रो के रख रखाव के लिए सुझाव दिए।इसअवसर पर अखिलेश मित्तल,नवनीत मित्तल, डॉ संजीव शर्मा, आशीष मित्तल आदि उपस्थित रहे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
