हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा एक्सप्रेसवे के लिए नए सर्किट रेट से मुआवजे की मांग को लेकर मौहम्मदपुर खुड़लिया के किसान एडीएम से मिले। किसानों ने निर्धारित सर्किल रेट से कम मुआवजा दिलाने का आरोप लगाया।
खुड़लिया निवासी किसान अमरपाल सिंह ने बताया कि एनएच-24 का 2018 में चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण हुआ था। अधिग्रहण में सिखैड़ा-मुरादाबाद की भूमि की अधिग्रहित की गई थी। जिसका सर्किट रेट 3358 वर्ग मीटर दिया गया था। इसके बाद मुआवजा बढऩा चाहिए था। लेकिन वर्तमान में गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मुआवजे की राशि घटा दी गई है। वर्तमान में 2480 वर्ग मीटर के हिसाब से अधिग्रहण किया जा रहा है। जो दो वर्ष पहले के सर्किट रेट से कम है। उन्होंने किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर 2014 के बजाए 2021 के सर्किट रेट के हिसाब से मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं डीएम जयनाथ यादव का कहना है कि मुआवजा नियमानुसार निर्धारित सर्किट रेट के हिसाब से ही दिया जा रहा है।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099
























