चेयरमैन पद की प्रस्तावित आरक्षित सूची पर जताई नाराजगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के चारों निकायों के चेयरमैन की सीट प्रस्तावित आरक्षण की सूची में आरक्षित होने पर कई पार्टियों और नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। समाजवादी पार्टी के नेता जहीर सलमानी ने भी मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए अन्य नेताओं के साथ शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट का रुख किया। इस दौरान सपाई अपने साथ एक ज्ञापन लेकर पहुंचे जिनका कहना है कि हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की सीट आरक्षित होने से सामान्य व पिछड़ा वर्ग में बेहद नाराजगी है।
समाजवादी पार्टी के नेता जिला कलेक्टर पहुंचे और अपनी नाराजगी जताई। ज्ञात हो कि प्रस्तावित आरक्षित सूची में शासन ने हापुड़ नगर पालिका परिषद, गढ़ नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन पद की सीट को अनुसूचित जाति वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया है जबकि पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की सीट को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए प्रस्तावित किया है।