हापुड़ की सुमित्रा वुड़ को एक्सपोर्ट अवार्ड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का अग्रणी औद्योगिक संस्थान सुमित्रा वुड क्राफ्ट को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में एक्सपोर्ट अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने फोरिजन ट्रेड पालिसी के तहत प्रदान किया गया है। अवार्ड स्वरुप चार लाख 40 हजार 750 रुपए का चैक प्रदान किया गया। यह अवार्ड अक्षत गर्ग पुत्र संजय कृपाल ने ग्रहण किया।