मिड डे मील में फुल क्रीम की जगह टोंड दूध बांटने पर मांगा स्पष्टीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के काठीखेड़ा के कंपोजिट विद्यालय में छात्रों को मिड डे मील में टॉन्ड दूध पिलाने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ है।
खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने बताया कि काठी खेड़ा के कंपोजिट विद्यालय में 202 छात्रों के नामांकन थे जिसके सापेक्ष सिर्फ 72 उपस्थित मिले। सहायक अध्यापिका इंदु तोमर भी अनुपस्थित थी। मिड डे मील में सिर्फ 6 लीटर दूध छात्रों में बांटा गया जबकि जरूर 9 लीटर की थी। फुल क्रीम दूध बांटने के निर्देश शासन ने दिए हैं लेकिन स्कूल ने टोंड दूध छात्रों में बांटा। पिछले दो सत्रों से विद्यालय में रंगाई-पुताई भी नहीं मिली जबकि 75 हजार रुपए कंपोजिट ग्रांट आती है। इस दौरान नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर