धार्मिक समारोह पर खर्च का हिसाब देना होगा

0
460






धार्मिक समारोह पर खर्च का हिसाब देना होगा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पता चला है कि आयकर विभाग ने हापुड़ के कई धार्मिक संगठनों को आयकर विवरणी दाखिल करने के साथ ही दानदाताओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि धर्म के नाम पर नगर में होने वाले बड़े-बड़े आयोजनों को आयकर विभाग ने संज्ञान में लिया है। विभाग ने निमंत्रण पत्रों, विज्ञापन, इश्तहार, प्रसाद, भोजन आदि पर होने वाले खर्च व दानदाताओं की सूची उपलब्द कराने को कहा है। बताते हैं कि समारोह के आयोजनों की वीडियो व फोटों आदि शिकायतकर्ता ने उपलब्ध कराए है साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों के लिंक भी भेजे गए है।

बता दें कि नगर में धार्मिक आयोजनों की बाढ़ सी आ रही है और एक-एक आयोजन पर 20-25 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक खर्च हो रहे है।

ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here