भाकियू बाबा का विस्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू द्वारा नौशाद सिद्दीकी को जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्त किया गया व उन्हीं के साथ गाजियाबाद से चलकर आए बिट्टू को भी जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्त किया गया। नौशाद द्वारा उनके संगठन के प्रति लगन व मेहनत को देखते हुए उनको इस पद की जिम्मेदारी दी। नौशाद ने कहा कि मैं और मेरी टीम गाजीपुर के लिए तैयार है। जैसे ही हमारी हाई कमान का आदेश होगा। मैं पूरी टीम के साथ गाजीपुर के लिए कूच करुंगा। वह बिट्टू ने कहा वह भारतीय किसान यूनियन बाबा के लिए अपने तन मन धन से सेवा करेंगे। वह अधिक से अधिक संगठन का विस्तार करेंगे। इस अवसर पर अंशुमान आर्यन त्यागी नितिन नौशाद अमी चंद राजू ठाकुर खालिद समीर अयान मोहम्मद जुबेर बॉबी अमीचंद आदि लोग उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर