Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जल्द ही बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को आधुनिक बस अड्डे जैसी सुविधाएं मिलेंगी। लंबे रूट के यात्रियों को यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही हापुड़ में सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डा बनाया जाएगा जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए अधिकारियों ने तीन हेक्टेयर जमीन मांगी है। जमीन के लिए पत्राचार भी किया गया है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यह बस अड्डा होगा जहां ऐसी प्रतीक्षा कक्ष, शीतल पेयजल, सबवे प्लेटफार्म रूट, आधुनिक शौचालय, ऑटोमेटिक अनाउंसमेंट आदि की व्यवस्था होगी। यात्रियों को बसों की जानकारी स्क्रीन व लाउडस्पीकर से मिलती रहेगी। बुलंदशहर रोड पर जमीन की तलाश की जा रही है जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।