
खाली हाथ लौटी आबकारी टीम
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): आबकारी टीम में शामिल विपिन कुमार मैनवाल आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 मय स्टाफ के साथ सोमवार को देशी,विदेशी,बीयर देहरा , रामपुर नगला मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया,व धौलाना स्थित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त हिमांशु कर्दम आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1 मय स्टाफ द्वारा आज देशी टाटा टेल्को, टाटा टेल्को मॉडल शॉप, बियर/विदेशी तिरूपति गार्डन, देशी चमरी मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया की शत प्रतिशत सेल पोस मशीन से किया जाये एवम सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चलने चाहिए। अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मात्रा में शराब का उठान किया जाए।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

























