आबकारी टीम ने 190 लीटर कच्ची शराब बरामद की

0
175







आबकारी टीम ने 190 लीटर कच्ची शराब बरामद की
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के गंगा दशहरा के मद्देनजर प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2,हिमान्शु करदम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, विपिन मेनवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 मय स्टाफ द्वारा 14 जून-2024 को रेत की मढैया,अब्दुलापुर नया गाँव,भगवनतपुर के जंगलो में दबिश की गई। दबिश के दौरान भगवनतपुर के जंगल से व रेत की मढैया के जंगल से 190 ली० कच्ची शराब बरामद हुई और उसके बाद अल्लाबक्सपुर देशी ,गंगा यात्री प्लाजा विदेशी/बीयर,बलवापुर ,स्याना चौपाल देशी /विदेशी /बीयर, शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान cctv कैमरे 24 घंटे क्रिया शील रखने के निर्देश के बावजूद खुद से CCTV कैमरों की रिकार्डिंग चेक की गई, साथ ही समस्त अनुज्ञापीयों/विक्रेताओं को निर्देशित किया गया की कैमरे 24 घंटे चालू रखें जाये। दुकानों पर उपस्थित ग्राहको से O/R बाबत पूछताछ की गयी, सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया गया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया।

LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132