हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला संतोगढ़ी में आबकारी विभाग की टीम ने एक दुकान पर छापा मारकर शराब पी रहे एक अभियुक्त को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि दुकान पर बैठकर खुलेआम शराब की जा रही है। सूचना के आधार पर आबकारी अधिकारी वीके सिंह ने संतोगढ़ी में देसी शराब की दुकान से लगभग 200 मीटर दूर स्थित एक दुकान पर छापा मारा और एक अभियुक्त को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। विभाग ने मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी है।