हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली के मद्देनजर हापुड़ सदर एसडीएम सुनीता सिंह तथा आबकारी निरीक्षक गोपाल श्रीवास्तव ने टीम के साथ हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित शराब के ठेकों, ढाबों व कबाड़ी आदि की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया जहां बारकोड स्कैन किया। साथ ही रजिस्टर आदि चेक किए और ओवर रेटिंग ना करने के निर्देश ठेके के सेल्समैन को दिए।
हापुड़ के अतरपुरा चौपला, बुलंदशहर रोड आदि स्थानों पर स्थित शराब व बीयर के ठेकों व बुलंदशहर रोड पर स्थित ढाबों, कबाड़ियों की दुकानों में भी आबकारी विभाग ने तलाशी ली और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान स्टाफ रीता, दिनेश, किशोर आदि सिपाही भी उपस्थित रहे। आबकारी निरीक्षक गोपाल श्रीवास्तव का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध शराब व ओवररेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत