VIDEO: आबकारी विभाग ने ठेकों का किया औचक निरीक्षण

0
48
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के सिखेड़ा मोड़ पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही आसपास मौजूद चाय व जूस की दुकानों पर जाकर भी अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। आबकारी अधिकारी ने इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अवैध रूप से शराब ना परोसी जाए। यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आबकारी अधिकारी वीके सिंह के अनुसार धौलाना क्षेत्र में नवनियुक्त आरक्षियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मॉडल शॉप, बियर शॉप का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही स्टॉक का सत्यापन भी किया गया। बार कोड को स्कैन कर उसकी जांच की गई। आबकारी विभाग का कहना है कि विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।