VIDEO: मिसाल: ग्रामीणों ने खुद ही तैयार कराया बांध

0
134






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में ग्रामीणों ने खुद बांध बनाकर एक मिसाल कायम की है जिसे लगातार सराहा जा रहा है। जैसे जैसे बारिश का मौसम आता जा रहा है खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है लेकिन गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के एक ग्राम के प्रधान सुशील कुमार ने कुछ और ही सोच रखा है। बाढ़ के पानी से ग्रामीणों को बचाने के लिए ग्राम प्रधान ने गांव के लोगों से चंदा एकत्र किया और पैसे कम पड़ने पर खुद डेढ़ लाख रुपये का सहयोग किया। इस राशि की बदौलत ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से एक बांध तैयार करा दिया जिससे पानी को रोका जा सके और फसलों को बचाया जा सके।
आपको बता दे कि जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में गांव पड़ता है नया गांव इनायतपुर जिसके प्रधान हैं सुशील कुमार। हर साल बारिश के समय गांव के जंगलों में क्या घरों में भी पानी भर जाता है जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान ने बांध तैयार करने के लिए गाँव से चंदा एकत्र किया। चंदे की रकम मात्र डेढ़ लाख रुपये इकट्ठा हुई। बांध को बनाने में कुल खर्च तीन लाख का आया जिसके बाद खुद प्रधान ने अपने पास से डेढ़ लाख रुपये मिलाकर बांध को तैयार कराया। जगह-जगह ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्य की प्रंसन्सा हो रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here