पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय को दिया समर्थन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पूव॔ सैनिकों द्बारा जनपद मुख्यालय परिसर में बैठक आयोजित कर लेखपाल सुभाष मीणा प्रकरण में जिलाधिकारी के विरुद्ध किये जा रहे धरने की निंदा की। तथा सव॔ सम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय को समर्थन देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में एक पत्र आगामी 14 जुलाई 2025 सोमवार को मंडलायुक्त मेरठ को भेजने व उसकी एक प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित की जाये।
उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु वारंट आफिसर मनबीर सिंह ने कहा कि वष॔ 2011 में जनपद हापुड़ के गठन के उपरांत हापुड़ वासियों को एक ईमानदार , न्यायप्रिय, गरीबों का हमदर्द व आम जनता के मध्य रह कर कार्यवाही करने वाला जिलाधिकारी मिला है, जिसका नाम है अभिषेक पाण्डेय। उनकी लोकप्रियता का साक्ष्य हैं। उनके कार्यालय में बढ़ती फरियादियों की संख्या व उनके कार्यलय से बाहर आते समय फरियादी के चेहरे पर आत्मविश्वास।
अभिषेक पाण्डेय की कार्यशैली से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने से वह सरकारी तंत्र परेशान है जो आम जनता का काम बगैर रिशवत के नहीं करते थे। ऐसे तत्व लेखपाल सुभाष मीणा की आत्महत्या को ढाल बनाकर एक ईमानदार अधिकारी के विरुद्ध आंदोलन कर दवाब बनाने का काम कर रहे हैं।
हमारे संवेदनाएं लेखपाल सुभाष मीणा परिवार के साथ है परन्तु आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच हो कि किस कारण से आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा। निलम्बन कोई बड़ी सजा नहीं, आये दिन थाने निलंबित होते रहते हैं।
आज कि परिस्थिति में जनपद हापुड़ का आमजन, उधमी वर्ग, अधिकतर राजनैतिक दल, किसान संगठन के साथ ही जनपद के पूर्व सैनिक जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की कार्यशैली, प्रशासनिक दक्षता का समर्थन करते हैं।
इसके साथ ही आगामी 26 जुलाई 2025 को कारगिल दिवस पर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने व एक पेड़ शहीद के नाम लगाये जाने पर चर्चा हुई तथा इन कार्यो में सबके सहयोग की अपेक्षा की गयी।
इस अवसर पर वारंट आफिसर मनबीर सिंह, कैप्टन राजेश चौधरी, कैप्टन महीपाल सिंह, कैप्टन महेष, सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह, सूबेदार जगदीश चौहान, सूबेदार रतनलाल, सूबेदार चंद्र वीर, सूबेदार राजेन्द्र, हवलदार प्रेम पाल, हवलदार शाहिद, हवलदार के पी सिंह, हवलदार आदिल, अय्यूब, ओमवीर, जे डबल्यू ओ जयभगवान आदि काफी संख्या में पूव॔ सैनिक उपस्थित रहे।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
