मजदूर के घर में लगी आग से सबकुछ जलकर हुआ राख

0
510









मजदूर के घर में लगी आग से सबकुछ जलकर हुआ राख

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव सलाई में शनिवार की सुबह एक मजदूर के घर में लगी आग से लाखों रुपए मूल्य का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मजदूर के घर के एक छप्पर में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भयंकर आग लगने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। जैसे ही आग लगने की जानकारी क्षेत्रवासियों को मिली तो वह एकत्र हुए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर उसे बुझाया लेकिन तब तक लाखों का घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जिसका करीब पांच से छह लाख रुपए का नुकसान हो गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गांव सलाई निवासी बाबू ने अपना गांव स्थित एक प्लॉट मुनाजरी पत्नी आशु को जीवन यापन करने के लिए दिया हुआ है। मुनाजरी और उसका परिवार कोल्हू पर काम करता है। जानकारी के अनुसार मुनाजरी आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जो कि प्लॉट में तिरपाल आदि डालकर प्लॉट में बच्चों संग रह रही है। 20 अप्रैल को मुनाज़री की बेटी मुस्कान का निकाह गांव असौड़ा निवासी युवक के साथ तय हुआ है जिसको लेकर परिजनों में काफी उत्साह था और खुशी की लहर थी। बेटी को देने के लिए मुनाजरी ने वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, पलंग, अलमारी, छोटे-बड़े संदूक, आभूषण, सिक्के, स्कूटी, कूलर, पंखे आदि सामान खरीदा था लेकिन परिजनों की खुशियां आग की भेंट चढ़ गई।

शनिवार की सुबह जब परिजन बिसरी में कोल्हू पर काम करने के लिए गए तो छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की जानकारी जैसे ही मुनाजरी और उसके परिजनों को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बेटी को देने के लिए लाया गया सारा सामान जल कर राख हो गया। परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार के लोगों का कहना है कि वह मजदूरी करते हैं और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। उन्होंने कड़ी मेहनत कर मुस्कान को निकाह में चीजें देने के लिए एकत्र की थी। उसके साथ-साथ घर का सारा सामान भी जल कर राख हो गया है।

कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here