हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू तेजी से पैर पसारता जा रहा है जिसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी मशक्कत कर रहा है। बुधवार को एक दिन में मिले डेंगू के मरीजों की संख्या ने सभी को चौंका दिया। बुधवार को यह आंकड़ा 11 पहुंच गया। मतलब यह कि डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं जिससे जिले में अब तक 115 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में सभी को ऐतियातन के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए। जगह-जगह इकट्ठा होने वाले पानी से भी डेंगू फैलता है।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207