
रेलवे पुल की जड़ में अवैध निर्माण से हर कोई अचम्भित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड में भवनो का अवैध निर्माण रूकने का नाम नही ले रहा है,जहां भी देखो हर तरफ अवैध निर्माण हो रहा है।
हापुड शहर से संजर बिहार कालोनी जाने वाले मार्ग पर रेलवे लाइन पर एक पुल बना है।इस पुल के निकट ही बांये हाथ पर दुकानो का अवैध निर्माण हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है।यह निर्माण पूरी तरह से अवैध है और इसके आसपास पास भी बने काप्पलैक्स मानक के अनुरूप नही बने है भले ही वह एचपीडीए से अप्रूव्ड बताए।संजय बिहार कालोनी पूरी तरह से आवासीय कालोनी है।बिना सरकार अनुमति के एक दुकान भी नही बन सकती परन्तु आज यह कालोनी व्यवसायिक हो गई है तथा एचपीडीए ने खूब पैसा बटोरा है।यदि कालोनी का व्यवसायिक करण तथा अवैध निर्माण नही रोका गया तो एक दिन पैर रखने को भी जगह नही मिलेगी।
एचपीडीए
उत्तर प्रदेश सरकार
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























