हर राशन कार्डधारक का होगा बायोमीट्रिक सत्यापन

0
758






हर राशन कार्डधारक का होगा बायोमीट्रिक सत्यापन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):प्रदेश सरकार हर राशन कार्डधारक का बायोमीट्रिक सत्यापन कराएगी। कुल 15 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी (ऑनलाइन सत्यापन ) दूर कराने का फैसला किया गया है। इसके लिए खाद्य विभाग को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।

सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज व अन्य जिसमें के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत ही प्रत्येक लाभार्थी को कोटेदार के यहां जाकर ई-पॉस मशीन के जरिये आधार में लगे अंगूठे का सत्यापन कराना होगा। इस प्रक्रिया को अगले 5-6 माह में पूरा करने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा सस्ते के गल्ले की सभी 80 हजार दुकानों पर तौल मशीन भी वे लगाई जाएगी। यह तौल मशीन सीधे ई-पॉस मशीन ते से जुड़ी होगी। इससे जितना अनाज लाभार्थी को तौलकर दिया जाएगा, ई-पॉस मशीन इतने की रसीद तत्काल निकालकर देगी। इस रसीद को लाभार्थी को दिया जाएगा। ये तौल मशीनें ई-पॉस मशीन की तरह ही वेंडर से किराये पर ली जाएंगी।

ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here