हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सड़कों पर बुधवार को भी कोहरा सा छाया रहा जहां विजिबिलिटी मंगलवार के मुकाबले कम रही। सुबह के समय वाहनों को लाइटों का प्रयोग करना पड़ा। इस चादर से वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा। हापुड़ जनपद के लोग जब सुबह सोकर उठे तो कोहरे सी चादर नजर आई। हापुड़, सिंभावली, पिलखुवा, गढ़, बाबूगढ के विभिन्न क्षेत्रों को इस सफेद चादर ने ढक लिया। हालांकि शहरों के बाहरी इलाकों में दृश्यता कम रही। एक दिन पूर्व मंगलवार को भी सड़कों पर सुबह के समय कोहरा सा छाया रहा।
बुधवार को हापुड़ जनपद की सड़कों पर कोहरा सा छाया रहा। शहर में दृश्यता पर कुछ खास असर नजर नहीं आया। लेकिन बाहरी इलाके में वाहनों को हेड लाइट और पार्किंग लाइट का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान वाहनों की रफ्तार धीमी नजर आई। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सड़क पर जबरदस्त कोहरा नजर आएगा।