मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान हेतु जिला सम्पर्क केंद्र की स्थापना

0
190









मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान हेतु जिला सम्पर्क केंद्र की स्थापना
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं की समस्याओं के समाधान हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, हापुड में आलेख्य प्रकाशन तिथि दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तिथि 05 जनवरी, 2024 तक जिला सम्पर्क केन्द्र (District Contact Center) 1950 (टोल फ्री) की स्थापना की गई है।
अतः जनसामान्य से अनुरोध है कि लोकसभा / विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 58-धौलाना, 59-हापुड (ज.जा.) एवं 60-गढ़मुक्तेश्वर की मतदाता सूची से सम्बन्धित किसी भी समस्या, सूचना इत्यादि के अदान-प्रदान हेतु जिला सम्पर्क केन्द्र (District की मतदाता Contact Center) 1950 (टोल फ्री) पर सभी कार्य दिवसों में प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नाम के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here