हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : 22 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के चलते तैयारियों ने गति पकड़ ली है। वहीं इस दौरान बैठकों का दौर भी जारी है। जिलाधिकारी ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में अगर कोई काले रंग के कपड़े पहनकर आया तो उसके एंट्री नहीं हो सकेगी।
बता दें खेड़ा पिलखुवा में कवरेज के लिए पहुंचे EHAPUR NEWS के वरिष्ठ संवाददाता अशोक तोमर ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज सिंह अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे कि किस तरह सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है और कार्यक्रम को सफल बनाना है। वहीं डीएम ने कहा कि जनसभा में अगर कोई काले रंग के वस्त्र पहनकर आता है तो उसको जनसभा के लिए एंट्री नहीं दी जाएगी।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
