श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराएंगे उद्यमी

0
357
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्र सरकार की रोजगार अभियान योजना के तहत हापुड़ के दो प्रमुख औद्योगिक संगठन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ व हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने की ठानी है।

हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन से सम्बद्ध उद्यमियों ने एक बैठक में निर्णय लिया कि एक सप्ताह में दो दिन सोमवार व शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन कर प्रवासी मज़दूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उद्योगों का पहिया जैसे ही गति पकड़ेगा, रोजगार के साधन अधिक उपलब्ध होंगे। रोजगार मेले का श्री गणेश एसोसिएशन ने शुरु भी कर दिया है।

इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य धीरज चुग व हापुड़ सचिव शान्तनु सिंघल ने बताया कि एसोसिएशन ने हापुड़ सहित उत्तर प्रदेश में तीन लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है जिसके लिए उद्यमियों ने आगे कदम बढ़ाने शुरु कर दिए हैं।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652: