धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य शुरू होने उद्यमी खुश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड धीरखेडा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ से शुक्रवार को मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने धीरखेडा इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य शुरू होने पर उपाध्यक्ष का धन्यवाद दिया तथा पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि धीरखेडा इंडस्ट्रियल एरिया के शुरू होने से लेकर आज तक वहां के उद्यमियों ने काफी अधिकारियों, मंत्रियों से इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क एवं नाली बनवाने के लिए कहा लेकिन केवल उद्यमियों को आश्वासन ही मिला। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ के अथक प्रयासों के बाद यह निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। जिसका उद्यमियों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष का हार्दिक आभार व्यक्त किया। धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग ने उपाध्यक्ष को बताया कि सड़क एवं नाली के निर्माण कार्य के दौरान प्राधिकरण के द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों का अंडरग्राउंड केबल कट गया है जिससे इंडस्ट्रियल एरिया में रात के समय अंधेरा छाया रहता है तथा उद्यमियों एवं श्रमिकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान भी किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में सचिव धीरज चुग (सोनू), कोषाध्यक्ष अतुल गोयल, प्रमोद गोयल, संजीव जुनेजा उपस्थित रहे।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
