हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईआईए मुख्यालय लखनऊ में वर्ष 2024-25 के लिए आई आई ए की नई केन्द्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान आमंत्रित थे। इस अवसर पर आई आई ए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर से उद्यमी विजय शंकर शर्मा को वर्ष 2024-25 के लिए पुनः राष्ट्रीय सचिव बनाया गया। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंहल ने विजय शंकर शर्मा को नामिनेशन लेटर देकर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि आई आई ए विगत 39 वर्षों से एमएसएमई के उत्थान हेतु कार्य कर रहा है तथा आगे भी सदैव इसके लिए प्रयासरत रहेगा। इस कार्यक्रम में हापुड़ चैप्टर के सचिव पवन कुमार शर्मा तथा अन्य चैप्टरों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

























