हापुड में बिगड़ती बिजली की हालत से उद्यमी परेशान

0
154






हापुड में बिगड़ती बिजली की हालत से उद्यमी परेशान
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड में दिन पर दिन बिगडती बिजली की हालत पर हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है।एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बिजली के कुप्रबंध के लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहराते हुए जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है।पत्र में हापुड की बिगड़ती बिजली व्यवस्था का खाका खींचा है और कहा है कि हापुड के समस्त विजली घर डायरेक्ट चल रहे है उन पर कोई प्रकोशन स्टुमैन्ट नहीं है जिससे ये होता है 33 हजार की लाईट ट्रीप हो जाती है जिससे हापुड़ की लाईट बन्द हो जाती है 33 हजार बाले लाईन नही जोड़ते हैं वह कहते हैं पहले अपने फ़ाल्ट को ठीक करे जब हम आपको लाईट देगे।


दोनों के झगड़े में हापुड के उद्यमी व्यापारी व हापुड की जनता पिसती है उन्हे लाईट नहीं मिलती है ।ये झगड़ा दोनों का आज का नहीं है कई साल से चला आ रहा है हापुड अधिशासी अभियंता डारैकट बिजली घर चलाते है 33 हजार बाले अधिशासी अभियंता कहते है हम डारैक्ट लाईट नही देगे। मशीन ठीक कराऐ व प्रकोशन लगाऐ नहीं तो 33 हजार का बिजली धर बैठ जाऐगे ऐसे में उधमि क्या करे हमरा फ़ैक्टरी बन्द पडी है।उन्होंने नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग की है।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here