समस्याओं के हल न होने से उद्यमी नाराज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागारह में सम्पन्न हुई उद्यमियों ने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन उद्योगों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्प है।
उद्यमियों की मांग है कि औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी में एमजी रोड पर स्ट्रीट लाइटें, सड़क मरम्मत, अग्निशमन का फायर टेंडर की स्थापना, पिलखुवा के टैक्सटाइल सैंटर में सीवर-लाईट की व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त हापुड़ के मोदीनगर रोड से 33 हजार की लाइन दिल्ली रोड से हटाई जाए। डीएवी स्कूल के नाला निर्माण किया जाए तथा धीरखेड़ा से पानी की निकासी की व्यवस्था की मांग प्रमुख है।
बैठक में उद्यमी अमन गुप्ता, विजय अग्रवाल (रविंद्र आयल), ललित छावनी वाले उपस्थित थे।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर