परिषदीय स्कूल में आयोजित हुई सगाई का मामला: प्रधानाध्यापक को होगा नोटिस जारी

0
428









परिषदीय स्कूल में आयोजित हुई सगाई का मामला: प्रधानाध्यापक को होगा नोटिस जारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में एक सरकारी विद्यालय में आयोजित सगाई समारोह का वीडियो सामने आने के पश्चात बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार के मामले में जांच के आदेश दिए थे। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि प्रधानाध्यापक को मामले में कारण बताओं नोटिस जारी कर मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

परिषदीय विद्यालयों में शादी, तेरहवीं, सगाई समारोह आदि कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। कार्यक्रमों से विद्यालयों में विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित होती है। इसके बावजूद भी बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में सगाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजकों ने स्कूल को ही बैंकट हॉल में तब्दील कर दिया और 15 जनवरी को टेंट लगाकर धर्मशाला का रूप दे दिया। ऐसे में शासनादेश की धज्जियां उड़ाई गई। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना कई सवाल खड़े कर रहा है। मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋतु तोमर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानाध्यापक को कारण बताओं नोटिस जारी कर मामले की जांच का दावा किया जा रहा है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here