हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में हाईवे किनारे बन रहे या बन चुके ढाबों के संचालक मनमानी कर रहे हैं। अब ढाबे का निर्माण कर रहे एक और संचालक ने मनमानी करते हुए मिट्टी का भराव इस कदर कर दिया कि ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन अब काफी नीचे हो गई है जिसकी चपेट में बस व अन्य वाहन आ सकते हैं। ऐसे में ऊर्जा निगम ने होटल संचालक को नोटिस जारी किया है।
बताया जा रहा है कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हाईवे किनारे एक होटल का निर्माण हो रहा है। एसडीओ अंकित कुमार ने बताया की नए बिजली घर के सामने होटल बनाया जा रहा है। इसमें करीब चार मीटर मिट्टी का भराव किया गया है। ऐसे में इसके ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन काफी नीचे और नजदीक आ गई है। यहां से आने वाली बस व अन्य वाहन इसकी चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में संबंधित होटल संचालक दिल्ली के सीलमपुर जाफराबाद निवासी असद चौधरी का नोटिस देकर जवाब मंगा है। जवाब न मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
