ऊर्जा निगम ने 48 लाख के 42 बकाएदारों के कनेक्शन काटे

0
154








ऊर्जा निगम ने 48 लाख के 42 बकाएदारों के कनेक्शन काटे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजलीघर से जुड़े 42 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। दिल्ली गेट, अलीपुर, बाजार बजाज में कार्रवाई कर 48 लाख के 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। इनके मीटर भी उतरवाए गए हैं। सख्ती देखते हुए 25 उपभोक्ताओं ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराया है जिससे ऊर्जा निगम को करीब तीन लाख का राजस्व मिला है।

अवर अभियंता सत्यम ने बताया कि इन उपभोक्ताओं से लगातार बिल जमा करने की अपील की गई थी लेकिन बिल जमा नहीं किए गए जिस पर अभियान चलाकर कनेक्शन काटे गए। अलीपुर निवासी हाजी नूर मोहम्मद पर 2.70 लाख, किरण देवी पर 1.78 लाख, हाकम अली पर 1.67 लाख, जसवीर सिंह पर 1.41 लाख, मोहम्मद जाहिद पर 1.20 लाख, साजिद अली पर 1.05 लाख, कमलेश पर 1.08 लाख रुपए बकाया था जिन्हें मिलाकर कुल 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here