
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस की बुधवार की सुबह करीब 7 बजे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान हाईवे किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गई क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल समेत चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे सिखेड़ा अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी। तभी उसने आईयशर कैंटर को रोकने का इशारा किया जिसमें सवार चार संदिग्धों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक घायल समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस, तेल चोरी करने के उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त आयशर कैन्टर बरामद हुआ है।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम वसीम (घायल) पुत्र इस्तेयाक, गुलफाम पुत्र जिलेदार, समानू पुत्र नजीर व हासिम पुत्र फारूख बताया। मुठभेड़ में वसीम गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश हाइवे किनारे खड़े वाहनों से मौका पाकर तेल चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़ में करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने घायल बदमाश का उपचार कर दिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
























