जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस और एक बाइक सवार सशस्त्र बदमाश के बीच बुधवार को दिन छिपने के बाद हुई एक मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का एक इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने इनामी घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बाइक व एक तमंचा तथा एक खोका कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बदमाश की पहचान जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गांव असावर के ललित उर्फ शेरा के रुप में की है। बदमाश पर गत दिनों एक व्यक्ति के साथ लूटपाट करने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को जनपद हाथरस के थाना मुरसान के गांव सरकोरिया के प्रेम सिंह से एक स्कूटी पर सवार चार बदमाशों ने गांव पूठा हुसैनपुर के जंगल में करीब 70 हजार रुपए के नोटों से भरा बैग लूट लिया था। इस लूटपाट के आरोप में पुलिस ने बुलंदशहर के मौहल्ला सादा निवासी रोहित व जनपद हापुड़ के गांव वसीम व दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूट के 45 हजार रुपए बरामद कर लिए थे। इस लूट में वांछित ललित उर्फ शेरा फरार चल रहा था। ललित उर्फ शेरा पर 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित था। ललित आज दिन छिपने के बाद बाइक पर सवार होकर पिलखुवा की ओर आ रहा था कि वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। ललित पुलिस पर फायरिंग कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस की जवाबी फायर में ललित उर्फ शेरा घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
