आईटीआई संस्थान में लगा रोजगार मेला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): इन्दिरा गाँधी मैमोरियल नेशनल आई०टी०आई०, दिल्ली रोड़, हापुड़, में दीक्षान्त समारोह एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती थे, साथ ही विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी अनिल कुमार गौतम एवं चौ० रविन्द्र सिंह, चैयरमैन, सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि० हापुड़ रहे। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता एवं अशोक बबली आदि उपस्थित थे। संस्थान के चैयरमैन डॉ० बी०एस०तोमर ने संस्थान के टॉपर्स छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होनें बताया कि वर्तमान में आई०टी०आई० में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है जिसकी अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 है, जिसमें 8वीं एवं 10वीं पास कोई भी छात्र प्रवेश ले सकता है। इसके साथ ही सफलतम् छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा संस्थान का टॉलफ्री नम्बर 180031313100 एवं Missed Call No. 8860702024 का शुभारम्भ भी किया गया, साथ ही संस्थान में उपस्थित लगभग 24 कम्पनियों को भी सम्मानित करते हुए संस्थान में उपस्थित लगभग 600 प्रशिक्षर्थियों में से 312 प्रशिक्षार्थियों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में संस्थान के HOD संजीव सोम, प्रधानाचार्य रजमेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, कपिल कुमार, हरिश्चन्द्र, भूपेश कुमार एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
