बोनस की मांग को लेकर डेयरी के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारी, बोनस मिलने पर शांत हुआ मामला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीपावली पर बोनस ना मिलने से गुस्साए मदर डेयरी के कर्मचारियों ने बुधवार को अपना गुस्सा जाहिर किया और मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। 6 घंटे तक कर्मचारियों ने धरना दिया। डेयरी के अधिकारियों ने ठेकेदार से वार्ताकार कर्मचारियों को बोनस दिलवा का धरना समाप्त कराया। इसके बाद कर्मचारी वापस लौटे।
जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के पास स्थित मदर डेयरी में काम करने वाले कर्मचारियों ने ठेकेदार पर बोनस ना देने का आरोप लगाया और सभी मुख्य गेट पर धरना देकर बैठ गए। धरने पर बैठने से डेयरी में दही विभाग का काम प्रभावित हो गया। कर्मचारियों ने वाहनों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह बोनस की मांग पर अड़े रहे। शाम 5:00 बजे डेयरी के अधिकारियों ने ठेकेदार से वार्ताकर कर्मचारियों को बोनस दिलवाकर धरना समाप्त कराया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851