हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर एक बार फिर अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए सड़क पर बिछी इंटरलॉकिंग टाइल्स को हटाया और लाइन दुरुस्त की लेकिन गड्ढा ऐसे ही खुला छोड़ दिया जिसके चलते लोग इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लापरवाह अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन किसी ने कुछ खास कदम नहीं उठाया।
हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर रेलवे पार्क से रेलवे रोड जाने वाले रास्ते पर एक मेडिकल स्टोर के बाहर इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा बनाई गई सड़क इन दिनों क्षतिग्रस्त हालत में है। कर्मचारियों ने पाइपलाइन को ठीक करने के लिए सड़क को खोदा और उसके बाद उसी हालत में उसे छोड़ दिया। अधिकारी हैं कि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे जिसके चलते स्थानीय लोगों ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसने की मांग की है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457