छात्रों के घर जाकर उपस्थिति बढ़ाने पर ज़ोर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी के शिक्षक घर-घर जाकर छात्रों एवं उनके अभिभावकों से मिल रहे हैं। कार्यवाहक प्राचार्य क्षितिज भास्कर ने बताया कि इस साल केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शत-प्रतिशत हाजिरी का लक्ष्य दिया है जिसको पाने के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है जिसमें 10 वीं व 12 वीं के बच्चों को उत्साहवर्धन के साथ जरूरी टिप्स बताये जा रहे हैं।
दरअसल छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में शिक्षक अब छात्रों के घर जाकर उनके माता-पिता और बच्चों को जागरुक कर रहे हैं। दसवीं व 12वीं के छात्रों को यह भी बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने से उन्हें परीक्षा देने में आसानी होगी। शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसे कभी कोई छीना नहीं जा सकता।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601