बिजली तार चोर गैंग का भंडाफोड़
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड कर दो शातिर चोरों को धर दबोचा।आरोपी जपफद अमरोहा के थाना रजकपुर के गांव तेलीपुरा का ओमपाल व सीलमपुर दिल्ली का सादिक है।पुलिस ने पकडे गये बदमाशो के इशारे पर 11 कुन्तल विद्युत तार व घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की है।पूछताछ के दौरान बदमाशो ने जगह-जगह बिजली तार चोरी करना स्वीकार किया है।पुलिस ने दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700