हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रभावित रहेगी जिससे हापुड़ का तगासराया, श्रीनगर, रेलवे रोड, शिवपुरी, जवाहरगंज, आवास विकास कॉलोनी, मेरठ रोड, आलोक व न्यू अलोक कॉलोनी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रभावित रहेगी. वहीं सुबह 8:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक मोदीनगर रोड इंडस्ट्रियल, मोदीनगर रोड आदर्श नगर, जसवंत नगर, चंद्रलोक कॉलोनी आदि क्षेत्र की भी मरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड बिजली घर से जुड़ी लाइनों पर पेड़ों और डालियों की छटाई की जाएगी. ऐसे में एहतियातन को देखते हुए सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी. वहीं मरम्मत कार्य के चलते मोदीनगर रोड से जुड़े इलाके इंडस्ट्रियल एरिया, आदर्श नगर, जसवंत नगर, चंद्रलोक कॉलोनी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 8:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक प्रभावित रहेगी.