VIDEO: हापुड़: अधिकारियों की मिलीभगत से एक कॉलोनी के 58 घरों में हो रही थी बिजली चोरी

0
589







हापुड़, सीमन/पुलकित (ehapurnews.com): हापुड़ के बिजली विभाग का विवादों से पुराना नाता है। जनपद में बिजली विभाग के अधिकारियों से साठगांठ कर चोरी का मामला सामने आया है। हापुड़ की एक कॉलोनी में बिजली अवैध लाइन खींचकर बिना मीटर के ही लोग अपने घरों में बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। पिछले कई महीनों ने यह चोरी जारी है जिसका विभाग के अधिकारियों को पता ही नहीं लगा या यू कहें कि संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को छापा मारा और 58 घरों में बिजली चोरी को पकड़ा। संबंध में सात के खुलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Our Trending Story: VIDEO: किसान बाजार में अतिक्रमण और अवैध निर्माण जोरो पर


बिजली विभाग के लगातार नए कारनामें सामने आ रहे हैं। अब हापुड़ के समर गार्डन, चमन विहार में लगभग पूरी कॉलोनी में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। यहां पिछले कई महीनों से 58 घरों मे बिजली चोरी की जा रही थी। कॉलोनी में नलकूप के लिए जा रही लाइन से तारों को बल्लियों पर खींचकर आपूर्त जी रहा थी। लाखों रुपए की बिजली चोरी होती रही लेकिन अधिकारियों को इसका आभास नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विभाग के कुछ अधिकारियों की शह से ही यह काम हुआ। बिजली विभाग के अधिकारियों की इस मिलीभगत से सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने बड़े पैमाने पर काफी समय से बिजली चोरी होती रही लेकिन अधिकारियों को इसका जरा भी आभास नहीं हुआ। मंगलवार को विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में ये भेद खुला। इस संबंध में कॉलोनाइजर समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। मामले में कार्रवाई जारी है।

CCTV से रखें दुकान, घर, शोरुम पर नज़र, कॉल करें: 9012520053:




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here