हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के परतापुर, जिंदल नगर, जिंदल पाइप एवं मसूरी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति रविवार आज सात घंटे प्रभावित रहेगी। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि डासना की सेंचुरी उपकेंद्र से पोषित विद्युत उपकेंद्र परतापुर की 33 केवी लाइन के जर्जर तार बिजनेस प्लान योजना के तहत बदले जाएंगे जिसके चलते विद्युत उपकेंद्र परतापपुर, जिंदल नगर और जिंदल पाइप एवं मसूरी की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। विद्युत उपकेंद्र खेड़ा व उपकेंद्र कोका-कोला 16 नंबर की विद्युत आपूर्ति भी 1 घंटे के लिए बाधित रहेगी।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523