जिंदल नगर व परतापुर बिजलीघरों की विद्युत आपूर्ति आज 7 घंटे रहेगी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में जर्जर तारों और खम्भों को बदला जाएगा जिसके चलते रविवार आज परतापुर और जिंदल नगर बिजली घरों की विद्युत आपूर्ति सात घंटे तक प्रभावित रहेगी। डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि रविवार को परतापपुर और जिंदल नगर बिजली घरों के सभी फीडरों पर बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत जर्जर तार व खंभे वीसीबी मशीन बदलने के अलावा अन्य काम कराए जाएंगे जिसके चलते सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214